भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अंजुमन फिदायाने रसूल के तत्वाधान में रबी उल अव्वल के पुरनूर व पुरमुसर्रत मौके पर दीनी मालूमात का तीसरा इनामी मुकाबला आगामी 25 व 26 अक्टूबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा के प्रांगण में रात्रि 8:00 बजे से होगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक और अंजुमन फिदायाने रसूल के महासचिव मौलाना तारिक शम्सी ने बताया कि बच्चों में शैक्षिक जागरूकता, दीनी मालूमात में इज़ाफ़े और उनमें प्रतियोगिता का भाव पैदा करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पिछले 2018 से किया जा रहा है पिछले दो वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना वायरस के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था इस वर्ष अपने निर्धारित समय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रत्येक शहर के तमाम मदरसों, मकतबों और स्कूलों से 7 बच्चों पर आधारित टीम इस क्विज प्रतियोगिता में शभाग लेंगी विजेता टीम को ₹21000 नकद व ट्राफी प्रदान की जाएगी उपविजेता टीम को ₹11000 नकद व ट्राफी प्रदान की जाएगी साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाणपत्र भी अंजुमन की ओर से प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम में देश के प्रख्यात उलमा व शिक्षाविद भी प्रतिभाग करेंगे |
मौलाना शम्सी ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने के लिए भी पर्दे में व्यवस्था की जा रही है|
आज अंजुमन के कार्यालय में उक्त प्रतियोगिता का पोस्टर जारी किया गया| इस अवसर पर मौलाना सैयद साद कासमी मौलाना मोहम्मद इरफान शमसी अफरीदी अब्दुल कुद्दूस फरीदी तथा हाफिज अजमत अली आदि मौजूद रहे|