भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। कोर कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग ने उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में छात्रों और अध्यापकों को कंप्यूटर साइंस की नई तकनीकों के बारे में जागरूक किया गया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने यूसर्क की नई पहलों के बारे में अवगत कराया, मेंटर-मेंटी पहल के बारे में जानकारी दी। डॉ. अंकुर दुमका, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस, डब्ल्यू आई टी देहरादून, डॉ. मयंक अग्रवाल, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालयय डॉ. अंजू गांधी डीन रिसर्च पाईट पानीपत एवं डॉ. शिराज खुराना, एसोसिएट प्रोफेसर पाईट पानीपत सम्मिलित हुए। डॉ. मयंक अग्रवाल ने मुख्य रूप से सेल्फ-ड्राइविंग कार, गूगल असिस्टेंट, अमेजॉन अलेक्सा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन सोशल मीडिया आदि विषयों पर अपने विचार रख। डॉ. अंजू गांधी ने मशीन लर्निंग की अत्याधुनिक अल्गोरिथम्स के बारे में छात्रों एवं अध्यापकों को अवगत कराया, एवं प्रो. शिराज खुराना ने हेल्थकेयर में बढ़ते हुए एआई के प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में बहादराबाद स्थित बाल सदन स्कूल के छात्रों ने भी भाग लेकर अपने ज्ञान में इजाफा किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के डीन अकैडमिक डॉ. कमल कपूर एवं डीन कंप्यूटिंग डॉ. सागर गुलाटी ने विशेषज्ञों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. बी एम सिंह ने सभी विशेषज्ञों का संस्थान में आकर ज्ञान का प्रसार करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रोहित कनौजिया, डॉ. तारेश, डॉ. मृदुला, प्रो. क्षितिज, प्रो. कमल, प्रो. दिव्या, प्रो. सोनम, प्रो. नेहा, प्रो. शिल्पी, प्रो. नारायण, प्रो. अमित ने किया। मंच का सफल संचालन प्रो. सुप्रिया ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रविंदर सैनी, रोहित चौहान, वंश, विशु, सादिका, श्रेया, निहारिका, स्तुति, विशाखा, विशाल, उत्तम एवं संस्थान के बीटेक कोर्स के छात्र मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।