किश्तवाड़ । जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के केश्वान इलाके़ में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से दो को गम्भीर हालत में जम्मू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) एयरलिफ्ट किया गया।
सोमवार सुबह एक यात्री बस (जेके17-6787) केश्वान से किश्तवाड़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान जब बस श्रीगिरी के पास पहुंची तो चालक का नियंत्रण अचानक बस से हट गया, जिस कारण बस खाई में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहु्ंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया। अभी तक मौके से 34 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 17 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने दो की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें जीएससी,जम्मू रेफर कर दिया। दोनों को एयरलिफ्ट कर जम्मू पहुंचाया गया है।
#UPDATE: Death toll rises to 35. 17 people are injured, 3 out of whom have been airlifted to Jammu. Another helicopter flew to Kishtwar to airlift more injured. https://t.co/FOgS4tYypZ
— ANI (@ANI) July 1, 2019
बताया जा रहा है कि बस में छमता से अधिक लोग सवार थे। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज़ सिंह राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे में घायल 17 यात्रियों में से दो को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज,जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।
Extremely saddened to learn about the loss of lives due to a road accident in Kishtwar, Jammu & Kashmir. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones. I pray of the speedy recovery of those injured.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 1, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.