
भास्कर समाचार सेवा
रायपुर सादात(बिजनौर)।क्षेत्र के गांव नरुल्लापुर में थाना प्रभारी निरीक्षक की ओर से जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें जिसमे ग्रामीणों को समयस्याओ के समाधान हेतु योजनाएं व समाज में नशे पर रोक लगाने जैसी जानकारियां दी।थाना प्रभारी निरीक्षक हमवीर सिंह जादौन ने क्षेत्र के गांव नरुल्लापुर में जानचोपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण करने हेतु योजनाएं बनाई।चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को शराब,जुआ भांग इसके अलावा अन्य नशे से बचाव करने के लिए जानकारियां दी। गांव में अपराध, चोरी,पशु चोरी को रोक थाम के लिए,साइबर क्राइम, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा ,यातायात के नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा गांव में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सी सी टी वी कैमरे लगवाने की अपील की। इस मौके पर ग्रामीण मुन्नू सिंह,शीशपाल सिंह,विजयपाल सिंह,सुभाष सिंह के अलावा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।