
भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा। कस्बा रटौल के रिशाल आर्य पब्लिक स्कूल में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे आला अधिकारियो ने लोगो की समस्याओ को सुना जहा कस्बावासियो ने राशन, बिजली, पानी आदि की समस्या से अवगत कराया तो वही अधिकारियो ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कस्बा रटौल में आला अधिकारियो ने जन चौपाल लगाकर कस्बावासियो की समस्याओ को सुना जिसमे इकबाल मलिक ने कहा कि कस्बे मे बसो का संचालन ना होने से कस्बावासियो को आने जाने मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है तो वही नोमान ने रास्ते को लेकर अपनी समस्या सुनाई तो वही साजिद ने बिजली को लेकर शिकायत की तो वही गुड्डू ने मस्जिदो के माइक की मांग रखी तहसीलदार राजेश कुमार ने सभी समस्याओ का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मस्जिद मे माइक के लिए परमीशन ले और आवाज धीमी रखे ताकि पूजा करने वालो को कोई परेशानी ना हो जिससे भाईचारा बना रहे रमजान और नवरात्र आपस मे मिल जुलकर मनाएं जिससे किसी की कोई भी शिकायत नही आनी चाहिए मोके पर खेकडा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि अगर किसी भी शरारती तत्वो ने त्यौहारो को लेकर कोई शरारत की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वही मौके पर पूर्व सदस्य जिला पंचायत चौधरी मुबस्सिर ने आला अधिकारियो को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।