भास्कर समाचार सेवा
इटावा। स्थानीय घटिया अज़मत अली स्थित इमाम बारगाह में स्व. मज़ाहिर हुसैन की बरसी पर अंजुमन हैदरी के सेकेट्री राहत हुसैन रिजवी की ओर से मजलिस का आयोजन किया गया।
मजलिस में तकरीर करते हुए जौनपुर से आये मौलाना गयूर अब्बास ने कहा कि इंसान नमाज, रोजा, हज, जकात सहित तमाम अमल अल्लाह के लिए करता है और अल्लाह से जन्नत की तमन्ना रखता है। मगर जन्नत (मुत्तक़ी) परहेजगार लोगों की तमन्ना करती है। कुरान कह रहा है जो इन्सान अल्लाह की बनाई हुई निशानियों का एहतराम करेगा वही परहेजगार है। जैसे डॉक्टर मरीज को दवा के साथ परहेज की शर्त रखता है उसी प्रकार अगर इंसान चाहता है कि उसकी नेकियां कुबूल हों तो उसे सबसे पहले परहेजगार बनना होगा। रसूल अल्लाह ने ग़दीर में ऐलान किया कि जिस जिस का मैं मौला उस उस के अली मौला, जिसने अली को तकलीफ पहुंचाई उसने हमें तकलीफ पहुंचाई। एहलेबैत ने पैगाम दिया है कि दूसरों के साथ इंसानियत से पेश आओ और हराम कामों से परहेज करो। मजलिस में तस्लीम रजा, जहूर नक़वी ने सोजख्वानी की, अली मेहदी, सलमान रिजवी, तालिब रिजवी ने सलाम पेश किए। मजलिस में मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा, हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, समर अब्बास, मो. अब्बास, अख्तर अब्बास, अयाज हुसैन, तहसीन रजा, जहीर अब्बास, मुशीर हैदर, समर अब्बास, आले रजा नक़वी, काशिब रिजवी, परवेज हसनैन, सफीर हैदर, अश्शू रिजवी, आलिम रिजवी, अमीर हैदर, हसन अब्बास, शहजादे, ताबिश, आरिफ रिजवी, अख्तर मिर्जा, जीशान हैदर, सोनू, राहिल, शादाब, राजा, हम्माद, अमान, शाजू, फ़ातिक सहित तमाम लोगों ने भाग लिया।
खबरें और भी हैं...
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
देश, दिल्ली, बड़ी खबर