प्रेमी को पाने के लिए प्रेमिका ने की सारी हदे पार, जब खुला बेबी बंप का राज तो पूरी दुनिया हुई हैरान  

मार्क और जेसिका एक ही कंपनी में काम करते थे

 इंग्लैंड . अपने प्यार को पाने के लिए लोग ना जाने क्याक्या नहीं करते. अगर प्यार सच्चा हो तो प्रेमी हो या प्रेमिका किसी ही हद तक जा सकता है ऐसा ही मामला  इंग्लैंड में दिखा जहा  एक लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए सारी हदें पार कर दें. 25 साल की इस लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को पाने के लिए अपनी फेक प्रेग्नेंसी का कहानी रच दीयही ने इस लड़की ने खुद को किडनैप करने की अफवाह फैला दी.

दरअसललंदन में रहने वाली जेसिका नॉर्डक्विस्ट ने अपने प्रेमी मार्क वीक को पाने के लिए उसी पर किडनैप करके रेप करने का आरोप लगा दियायही नहींजेसिका ने रेप का आरोप साबित करने के लिए नकली बेबी बंप भी लगा लिया और कहा कि ये बच्चा मार्क का है.

जानकारी के मुताबिक मार्क वीक और जेसिका एक ही कंपनी में काम करते थेकुछ ही दिनों के बाद दोनों में अफेयर शुरू हो गयावीडियो एडिटिंग कंपनी में काम करते हुए जेसिका ने मार्क का फर्म में बतौर इंजीनियर परिचय कराया थादोनों एक साथ ज्यादा वक्त गुजारने के लिए पिछले साल जून में न्यूयॉर्क से लंदन शिफ्ट हो गए.

मार्क का कहना है कि नवंबर में अलग होने के बाद अलगअलग ईमेल ऐड्रेस से उनके पास जेसिका के किडनैप होने और फिर रेप करने के मैसेज आने लगेयही नहीं एक ईमेल में उन्हें अपना अंडरवियर भी जेसिका की तस्वीर में मिलामार्क कहते हैं कि, “जेसिका के दोस्त और सहकर्मी मुझ पर शक कर रहे थे कि यह सब मैंने किया हैमुझे लग रहा था कि शायद मैं अपनी जॉब न खो दूं.”

हालांकिरेप और किडनैपिंग की खबरों के बाद लंदन पुलिस ने जेसिका को ढूंढ निकालाजेसिका ने बताया किउसने अपने प्रेमी मार्क को पाने के लिए नकली बेबी बंप लगाया थाफिलहाल जेसिका को कोर्ट ने दोषी मानते हुए कस्टडी में भेज दिया है और जल्द ही सजा का ऐलान किया जाएगा.

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

23 − 22 =
Powered by MathCaptcha