पत्रकार को मिला सुरक्षाकर्मी, 6 माह पूर्व हुआ जानलेवा हमला

फरार घूम रहे आरोपी, सरधना छोड़कर मेरठ रहने लगा था पीड़ित

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ
।सरधना नगर के मोहल्ला पीरजादगान में छह माह पूर्व हुए पत्रकार पर जानलेवा हमले के बाद से वह सरधना छोड़कर मेरठ रह रहा था। जिसमें आरोपी बदमाश लगातार पत्रकार से मामले में समझौते का दबाव बनाते हुए धमकी दे रहे थे। पीड़ित पत्रकार पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहा था, जिसके बाद बुधवार को पुलिस प्रशासन ने पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराई तो वह तुरन्त परिवार को लेकर सरधना पहुंचा गया।

गौरतलब है कि एक समाचार पत्र के पत्रकार यासीन यूसुफ पर बीते छह माह पूर्व बदमाशों ने छूरा मारकर जानलेवा हमला किया था। इस घटना के बाद दहशत में आए पत्रकार ने परिवार सहित सरधना से घर छोड़ते हुए मेरठ चला गया था। बताया कि पीड़ित पर आरोपी पक्ष लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे। समझौता न करने पर धमकियां भी दी जा रही थी। पीड़ित पत्रकार ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। साथ ही सुरक्षा मिलने के बाद ही घर वापसी की बात कही थी।

सुरक्षाकर्मी मिलते ही सरधना पहुंचा पत्रकार
बुधवार को उच्च अधिकारियों के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक सरधना रमाकांत पचौरी ने उसे एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करा दिया। सुरक्षा मिलने के बाद यासीन ने परिवार सहित करीब छह माह बाद सरधना स्थित अपने आवास पर वापस पहुंच गए। पुलिस ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक