Kanpur : गड्ढे में गिरी बेटी तो पिता ने पानी में लेटकर किया प्रदर्शन, देखें VIDEO

पार्षद से सांसद तक सड़क बनाने की गुहार, सपाइयों ने बोए धान, बराबर कराई सड़क

Kanpur : सड़क के पानी भरे गड्ढे में गिरकर बेटी के घायल होने पर संडे को एक पिता ने अनोखा प्रदर्शन किया. पिता जलभराव के बीच चटाई और तकिया डालकर लेट गया. कुछ ही देर में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोगों ने वीडियो को शेयर करते हुए सड़कों की हालत और प्रशासन की उदासीनता को जमकर कोसा. वहीं, सपा नेताओं ने धान बो कर विरोध जताया. इसके बाद वहां पर जेसीबी मंगवाकर उसको बराबर भी कराया.

नाराज हुए कपूर कारोबारी
दरअसल, बर्रा विश्व बैंक आई ब्लॉक निवासी शीलू दुबे कपूर व्यापारी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अनन्या क्लास 4 में पढ़ती है और रोज स्कूल जाने के लिए उसी खराब रास्ते से गुजरती है. कुछ दिन पहले जब वह बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तो अनन्या कीचड़ में फिसलकर गिर गई. इससे शीलू बेहद नाराज हो गए और उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाकर अपनी नाराजगी जताई.

क्या जान जाने के बाद जागेंगे?
शीलू का कहना है कि यह सड़क बहुत व्यस्त है और यहां से हजारों लोग रोज गुजरते हैं. इसी रास्ते पर एक बड़े भाजपा नेता का स्कूल भी है. लेकिन इसके बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि सड़कों की मरम्मत या जल निकासी की व्यवस्था नहीं करवा रहा. उन्होंने कहा, “हर रोज कोई न कोई इस कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहा है. क्या किसी की जान जाने के बाद ही ये जागेंगे?”

लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
पूरे मामले के बाद आसपास के लोगों में भी आक्रोश है. उनका कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं लेकिन सड़क की हालत जस की तस है. बरसात में सड़क पूरी तरह कीचड़ में बदल जाती है और वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी के लिए ये रास्ता जानलेवा बन गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक