दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
घाटमपुर, कानपुर। पतारा में तीन वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में पिकअप सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस और पीएनसी की टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां से टीना को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत कानपुर सागर हाइवे पर स्थित चीनी मिल मोड़ पर एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद दोनो डांपरो के चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकले। हादसे में पिकअप सवार सीतापुर के रेउछा निवासी 18 वर्षीय नीरज, 20 वर्षीय दीपू, 22 वर्षीय छेलु घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी।
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस और पीएनसी की टीम ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर जहां सभी का उपचार जारी है।
घाटमपुर थाने के अतिरिक्त प्रभारी मो खुर्शीद अहमद ने बताया कि जानकारी मिली थी, पीएनसी की टीम की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X