कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 का 38वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 सितंबर को रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विवि के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में मेधावियों को मेडल एवं उपाधि प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, संस्थापक हनी बी नेटवर्क एवं विजिटिंग फैकल्टी, आईआईएम अहमदाबाद रहेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उप्र सरकार, रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के आधिकारिक पेज से भी किया जाएगा।
मंगलवार को प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रो मणींद्र अग्रवाल, आईआईटी एवं प्रो अनिल कुमार गुप्ता को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह में 55 छात्र-छात्राओं को कुल 98 मेडल वितरित किए जाएंगे। वार्ता में कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार मौजूद रहे।