
घाटमपुर / कानपुर । हिरनी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां यूवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के गढ़था गांव निवासी 22 वर्षीय दीपू सिंह रविवार शाम बाइक लेकर कानपुर निजी काम से जा रहे थे, तभी पतारा क्षेत्र के हिरनी मोड़ के पास पहुंचते ही घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल गंभीर घायल रेफर
हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही कार सवार 32 वर्षीय राकेश निवासी राजस्थान पावर प्लांट में नौकरी करते है। कानपुर जा रहे थे मामूली चोट आई है। राहगीरों ने डायल 112 पर फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में युवक को कानपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही कार सवार को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। मामले में पतारा चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव ने बताया कि कार को कब्जे में लिया है। घायल को अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।