कानपुर। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में एआरटीओ प्रवर्तन ने स्कूली वाहनों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में अवैध रूप से संचालित स्कूली वाहनों के विरूद्ध कुल 38 चालान किये गये एवं 10 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया।
पीटीओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में अनधिकृत रूप से संचालित हो रही यात्री वाहनों पर अंकुश लगाये जाने हेतु 11 से 15 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए एआरटीओ के सभी दलो द्वारा अभियान में कुल 158 यात्री वाहनों के चालान किये गये एवं 20 वाहनों को विभिन्न थानों में सीज करने की कार्रवाई की गई।
कुल रू0 4.10 लाख रूपये का प्रशमन शुल्क एवं रू0 3.09 लाख करों की वसूली की गयी इसके साथ ही 16 से 19 सितम्बर तक शहर के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली वाहनों की फिटनेस की जाँच कराने हेतु जनपद के छः प्रवर्तन अधिकारियों की टीमों ने 85 वाहनों की फिटनेस चेक की जिसमें उनकी वैधता समाप्त थी, विद्यालयों में जाकर प्रधानाचार्य और प्रबन्धकों को फिटनेस समाप्त सम्बन्धी वाहनों के नोटिस दिए गए।
वही एआरटीओ राजेश राजपूत ने समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों व स्कूली प्रधानाचार्य तथा प्रबन्धकों को यह निर्देशित किया है कि जिन वाहनों की फिटनेस की वैधता परमिट की वैधता एवं करों की देयता बकाया है वह तत्काल किसी भी कार्य दिवस में आकर अपना कार्य करा लें अन्यथा की स्थिति में उनके वाहनों की पंजीयन निरस्तीकरण हेतु विधिक कार्रवाई की जाएगी।