कानपुर: आयुक्त ने धान खरीद सत्र 2022-23 प्रगति की समीक्षा की

कानपुर। मण्डलायुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में मण्डल में धान खरीद सत्र 2022-23 की प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें मण्डल के समस्त जिलाधिकारी वर्चुअल रूप से तथा सम्भागीय खाद्य नियंत्रक एवं अन्य समस्त सम्बन्धित क्रय एजेन्सियों के मण्डलीय अधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित रहे। आयुक्त ने मण्डल में धान क्रय हेतु निर्धारित क्रय लक्ष्य 36,7000 मी.टन की सापेक्ष 42387 मी.टन धान की खरीद 6462 कृषकों से की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 11.55 प्रतिशत है। गत वर्ष खरीद के सापेक्ष कानपुर देहात व कन्नौज में खरीद में कमी परिलक्षित होने के पर प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।

क्रय एजेन्सी पीसीएफ, पीसीयू, मण्डी तथा भारतीय खाद्य निगम के कतिपय क्रय केन्द्र जिन पर खरीद शून्य है, उसे आज ही क्रियाशील किये जाने हेतु क्रय एजेन्सी के मण्डलीय अधिकारियों को कठोर निर्देश दिये गये।किसानों का अधिक से अधिक पंजीकरण बढ़ाने के दृष्टिगत समस्त जिलाधिकारी को यह निर्देश दिये गये कि जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से गत वर्ष के धान विक्रय करने वाले किसानों की सूची प्राप्त कर प्रतिदिन 200 से 300 किसानों से वार्ता करते हुए राजकीय धान क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय किये जाने हेतु प्रोत्साहित करें।

खाद्य विभाग के जनपदीय अधिकारी पोर्टल से पंजीकृत कृषकों की सूची प्राप्त कर संचालित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से इस कार्य को नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें।भुगतान की समीक्षा में क्रय संस्था यूपीएसएस और मण्डी परिषद के द्वारा अपेक्षित मात्रा में देय भुगतान के सापेक्ष प्रगति असंतोषजनक पायी गयी। इस पर रोष व्यक्त करते हुए सम्भागीय खाद्य नियंत्रक को कारण बताओं नोटिस जारी कर अगले 24 घण्टों के अन्दर शत-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मण्डल में स्थापित सभी खाद्यान्न मण्डियों में नियमित रूप से प्रभावी नीलामी करायी जाए, जिससे किसानों को फेयर एवरेज क्वालिटी धान की कीमत, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राजकीय धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त हो सके एवं अधोमानक धान की कीमत प्रभावी नीलामी के माध्यम से अधिक से अधिक मिल सके। इसका नियमित अनुश्रवण जनपद के जिलाधिकारी द्वारा स्वयं किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें