
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रपुर बैल विकासखंड चौबेपुर के रहने वाले किसान प्रदीप कुमार शुक्ला गांव में खेतो में जाते वक्त जंगली सुअर के हमले से गंभीर तौर पर घायल हो गये। गांव में जंगली सूअर का आतंक है। जिससे गांव के किसानों का जीना दूभर है किसान जंगली सूअर की डर के वजह से खेत पर फसल देखने नहीं जाते हैं जंगली सूअर फसल भी बर्बाद कर रहे हैं। कुछ समय पूर्व 40 बोरी मटर जंगली सूअर खा गए। जंगली सूअर की डर की वजह से खेत पर नहीं जाते हैं। प्रदीप खेत पर अपनी फसल देखने साइकिल से जा रहे, उसी दौरान जंगली सूअरों का झुंड ने प्रदीप पर हमला कर खेत में पटक दिया जिससे बह जख्मी हो गए और पैर फैक्चर हो गया। फैक्चर होने के दौरान हॉस्पिटल में दिखाने के बाद कानपुर सिटी हॉस्पिटल में इलाज कराया।
ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बतायातीन महीने तक कोई कार्य नहीं कर सकते। इस पर दो बेटियों के पिता प्रदीप पैर से आसमर्थ है। ऐसे में परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया। जबकि जंगली जानवरों से बचाव पर वन विभाग गाँव में निष्क्रिय है।