कानपुर : वोटर चेतना अभियान के अंतिम चरण में कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवाओं को बनायेंगे मतदाता

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। वोटर चेतना अभियान के अंतिम चरण 2-3 दिसंबर पार्टी सभी 17 जिलों मे महाभियान चलाकर घर-घर मतदाता सूची के साथ निकलेगी। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने एक बैठक मे यह बात कही।10 लोकसभा 52 विधानसभा के 20788 बूथों पर यह अभियान दो दिन चलेगा।

जिसमे पार्टी के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मंडल बूथ तक के पदाधिकारी अपनी सहभागिता करेंगे। मतदाता सूची लेकर घर घर सम्पर्क करके 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक एवं युवतियों के मत को बढ़ाने के लिए मौके पर फॉर्म भरेंगे। शाम को बीएलओ को पोलिंग सेंटर पर जाकर जमा करेंगे ।

श्री पाल ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव मे आपके बूथ का कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे यह आपकी जिम्मेदारी है। कल प्रातः 9 बजे से क्षेत्रीय मुख्यालयमें 10 सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। मतदाता बनने मे आ रही किसी भी समस्या को तत्काल अवगत कराएंगे ।

बैठक मे मुख्यरूप से अनिता गुप्ता,पूनम द्विवेदी, सुनील तिवारी, अनूप अवस्थी, अलोक शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, आशीष शिवहरे आदि उपस्थित रहे ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें