कानपुर : नगर निगम की दुकानों में अवैध निर्माण पर महापौर ने दुकानदारों को लगाई फटकार

कानपुर। नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर कार्यालय में बुधवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय की अध्यक्षता में दबौली में नगर निगम दुकानों के व्यापारियों के साथ वार्ता की गयी। जिसमें महापौर ने व्यापारियों से पूछा कि नगर निगम द्वारा निर्धारित माप-दण्डों के विपरीत दुकानों का निर्माण किस प्रकार कराया गया है ? और दुकानों का किराया क्यों नहीं दिया जा रहा है? बता दे कि दबौली में नगर निगम की 99 दुकानें है।जिसमें पिछले दिनो शिकायत आयी कि दुकानदार अवैध रूप से दुकान व अंडर ग्रांउड का निर्माण करा रहे है जिस पर सभी दुकानदारों को वार्ता के लिए महापौर ने बुलाया था।

जिस पर व्यापारियों ने अवगत कराया कि यदि लगता है कि दुकानों के निर्माण में अतिक्रमण किया गया है। तो उसे आपके आदेशानुसार हम सभी हटाने को तैयार है। नगर निगम द्वारा निर्धारित किराया अज्ञानतावश नहीं दिया गया। क्योंकि हम में से कुछ व्यापारियों ने मूल आवंटियों से दुकाने क्रय की है, साथ ही नगर निगम के किसी अधिकारी/कर्मचारी किराया जमा करने हेतु अवगत नहीं कराया गया, नगर निगम द्वारा जो भी किराया निर्धारित किया जायेगा, उसे जमा करने को तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें