कानपुर: 24 दिनों से फरार विधायक इरफान ने अपने भाई समेत पुलिस कमिश्नर आवास में किया सरेंडर

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। साथ में उनके भाई रिजवान भी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के आवास पर जब इरफान सरेंडर करने पहुंचे तो उनकी आंखों में आंसू थे। बेटी से लिपटकर वह रोने लगे। सरेंडर के लिए आते समय इरफान अपने फेसबुक पेज पर लाइव थे। वह 8 नवंबर की रात यानी 24 दिन से फरार थे। मीडिया के किसी भी सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया। मीडिया ने इरफान और रिजवान से पूछा कि आप इतने दिन कहां थे? इस पर दोनों ही चुप्पी साधे रहे। उनके साथ पूरी फैमिली और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, मो.हसन रूमी नगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

घर पर कुर्की की नोटिस होनी थी चस्पा,महिला का घर फूंकने का है आरोप

शुक्रवार को उनके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा हो सकती थी। इससे पहले ही इरफान ने सरेंडर कर दिया। विधायक और उनके भाई के खिलाफ यह कार्रवाई पड़ोसी महिला का घर फूंकने के आरोप में की जा रही है। दोनों का सालों से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई को एसीएमएम -3 कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उनके रिमांड की मांग की जाएगी।

चार राज्यों में पुलिस की टीमें कर रही थी छापेमारी

समाजवादी पाटी के सीसामऊ विधानसभा से चार बार के विधायक इरफान सोलंकी और उनका भाई रिजवान फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ पड़ोसी महिला का घर फूंकने के मामले को लेकर जाजमऊ थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। विधायक की तलाश में चार राज्यों में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही थीं। विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट मिलने के बाद धारा-82 की कार्रवाई की भी अनुमति मिल गई थी। इसके तहत कुर्की करने से पहले का नोटिस आरोपी के घर पर चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी कराई जा रही थी। अब उन्होंने सरेंडर कर दिया है तो कार्रवाई बदल जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें