कानपुर : हैलट ओपीडी में बढ़ी मरीजो कि संख्या

कानपुर। हैलट अस्पताल में ओपीडी के लिए पर्चा बनवाने वालो की लम्बी कतार देखने को मिली। भीषण गर्मी में मरीज के साथ तीमारदार भी गरमी से जूझते नज़र आये।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल हैलट में ओपीडी का पर्चा बनवाने वालो की काफी भीड़ देखने को मिली। दो दिनों के बाद खुली ओपीडी में हज़ारों की संख्या में लोग अपने मरीज़ों को लेकर अस्पताल पहुंचे। हलांकि अस्पताल प्रशासन ने आने वाले मरीज़ों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था कर रखी हुई है ताकि किसी को इस भीषण गर्मी में परेशानी न हो। बावजूद इसके सोमवार को ओपीडी में काफी लोग आ गए जिससे कि मरीज़ों के साथ तीमारदार गश खा कर गिर पड़े तो कुछ को चक्कर आ गया।

कई तरह की गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए लोग विभिन्न जनपदों से यहाँ आते है, लेकिन सोमवार को तकरीबन 2 से 3 हज़ार लोग हैलट ओपीडी में पहुंचे।प्रतिदिन दो से ढाई हजार मरीज ओपीडी में आ रहे है। भीषण गर्मी को देखते हुए 6 वाटरकूलर लगवाए गए है ताकि किसी को पानी के कोई दिक्कत न हो। सभी के पर्चे काउंटर पर बनाये जा रहे है। 

डॉ शुभ्रांशु शुक्ला, सीएमएस हैलट, कानपुर नगर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें