कानपुर: इरफान की मदद करने में पुलिस ने सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार को भेजा जेल

कानपुर। विधायक इरफान सोलंकी का फर्जी आधार कार्ड बनवाने और फरारी कटवाने के मामले में ग्वालटोली पुलिस ने सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार को जेल भेज दिया। इसमें इरफान के दो साले भी शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर इरफान का अशरफ अली नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाने के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया था। इस पूरे मामले में विधायक समेत नौ लोगों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अब इरफान के घर की कुर्की करने के साथ ही गैंगस्टर समेत आठ नए मुकदमें लिखने की तैयारी कर रही है। सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

अशरफ अली बनकर सपा विधायक हुए थे फरार, मुंबई एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद। ग्वालटोली थाने में विधायक इरफान, उनकी मदद करने में सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष नूरी शौकत समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि विधायक को फरारी कटवाने और फर्जीवाड़ा कर जाली आधार कार्ड बनवाकर दिल्ली से मुंबई भेजने में इन सभी ने मदद की है।

ग्वालटोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही मामले में नूरी शौकत, उनका ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली, विधायक के साले अनवरी मंसूरी और अख्तर मंसूरी को अरेस्ट कर लिया है। ग्वालटोली पुलिस ने इन चारों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इरफान समेत अन्य आरोपियों की तालश में पुलिस पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

कुर्की और गैंगस्टर समेत आठ नए मुकदमे दर्ज करने की तैयारी

विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कुर्की (धारा-82) की कार्रवाई के लिए कोर्ट ने पुलिस को अनुमति दे दी है। जल्द ही पुलिस कुर्की के पहले की प्रक्रिया करते हुए विधायक के घर कुर्की का नोटिस तामील करने के साथ ही मुनादी कराएगी। वहीं, दूसरी तरफ इरफान से प्रताड़ित अलग-अलग मामले में पुलिस के पास 15 और शिकायतें आई हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर की मानें तो इन सभी शिकायतों की जांच की जा रही हैं। आठ मामले गंभीर प्रवृत्ति के हैं। इन सभी की जांच के बाद अगर पर्याप्त साक्ष्य मिले तो इरफान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें