कानपुर के रहने वाले व्यक्ति ने लखनऊ के होटल से कूदकर की आत्महत्या

लखनऊ में एक शख्स ने राज होटल की चौथी मंजिल से कूद कर जान दे दी। वह मूल रूप से कानपुर के चमनगंज का रहने वाला था। मृतक की पहचान मेराज अहमद (50) के रूप में हुई है। मेराज अहमद राज होटल के मालिक कमल जायसवाल की गाड़ी चलता था। 25 साल से होटल में ही चौथी मंजिल पर रह रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच कर रही है।

हालांकि, उसने आत्महत्या क्यों की इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें वह रहता था। परिवार के लोगों को भी जानकारी दी है। आसपास और होटल में लगे हुए सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सभी एंगल पर इस मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक