
कानपुर । नवाबगंज में भीषण धमाके से घर की छत उड गये कई लोग घायल हो हादसे में सात लोग घायल हो गये है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवाबगंज के पहलवानपुरवा में वंशराज के मकान में विष्णु कुमार और सुनील सागर परिवार के साथ रहते है। रात करीब तीन बजे के आसपास अचानक विष्णु के मकान में तेज धमाके से पूरा इलाका दहल गया। लोगों को लगा कि किसी ने कई बम एक साथ फोड़ दिये है। विस्फोट होते ही पूरे घर में चीख पुकार मच गयी। सूचना मिलते ही कर्नलगंज एसीपी अकमल खांन, कोहना और नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
इलाकाई लोगों की मदद से सभी घाचलों को निकाल कर अस्पताल भेजा है। हादसे में विष्णु के परिवार से विष्णु समेत उसकी पत्नी सोनी, बेटा आदर्श और दूसरे किरायेदार सुनील सागर उसकी पत्नी अनीता सागर व रामकिशोर व उसकी पत्नी ननकी घायल हो गये। इलाकाई लोगों की मदद से सभी को हैलट अस्पताल भेजा गया। सीएम आगमन से ठीक पहले धमाके से खुफिया समेत एसटीएफ भी पहुंच गयी। फीलड यूनिट की टीम ने जांच करने के बाद विस्फोटक से धमाका होने की आशंका का खारिज कर दिया। करीब पांच घंटे तक पुलिस छानबीन करती रही।