कानपुर : थाने में छात्रों ने काटा बवाल, सहम उठी खाकी वर्दी

कानपुर। कानपुर में एक बड़ा मामला देखने को मिला जहां नवाबगंज पुलिस ने देर रात एक छात्र की बाइक उठा ली जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने थाने का घेराव करके जमकर हंगामा काटा। मामाला बढ़ता देख पुलिस ने छात्र की बाइक सुपुर्द कर दी। दरअसल देर रात नवाबगंज दरोगा और सिपाही गश्त कर रहे थे तभी अचानक उन्हें सीएसए के ब्याज हॉस्टल के बाहर एक बाइक खड़ी दिखी। बड़ी बात तो ये रही कि बिना किसी से जानकारी लिये ही पुलिस बाइक को थाने ले आयी। इसकी जानकारी होने पर छात्र रवि मिश्रा ने काफी खोजबीन की तो पता चला कि बाइक पुलिस लेकर गयी है।

आपको बता दें कि इस मामले की जानकारी होने पर कई छात्र सीधा थाने पहुंच गये, और थाने पर बाइक लाने की वजह पूछे जाने पर पुलिसवालों से कोई जवाब नहीं मिला, तो गुस्साए छात्रों ने बवाल करते हुए थाने में ही नारेबाजी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने खुद को बचाने के खातिर मामला बढ़ता देख देर रात को ही छात्र को उसकी बाइक सुपुर्द कर दी, जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन