कानपुर : मल्टीप्लेक्स में एसी न चलने पर दर्शकों ने काटा हंगामा, बांउसरों ने पुलिस के सामने कर दी पिटाई

कानपुर। साउथ एक्स मॉल में फिल्म के दौरान बवाल हो गया। एसी बंद होने पर पब्लिक ने हंगामा कर दिया। टिकट का पैसा रिफंड करने की मांग करने लगे। इस दौरान मॉल के बाउंसरों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई दर्शकों के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद घायल दर्शक की तहरीर पर मॉल के मैनेजर समेत 25 पर मुकदमा दर्ज किया गया। साउथ सिटी के किदवई नगर में साउथ एक्स मॉल है। इसके सिनेमाघर में बुधवार को नाइट शो चल रहा था। इस दौरान, बीच शो में ही हॉल का एसी बंद हो गया। उमस और गर्मी से पब्लिक बेहाल हुई तो हंगामा शुरू कर दिया।

वहीं इसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस करने को लेकर हंगामा शुरू किया। सूचना पर जूही थाने की एसएसआई सरिता मिश्रा समेत भारी पुलिस फोर्स मॉल पहुंची।मॉल के बाउंसरों ने रिफंड मांग रहे युवकों को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा।बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दर्शकों को पैसा रिफंड कराने का आश्वासन दिया। जब तक भीड़ मॉल से बाहर नहीं निकल गई तब तक पुलिस अंदर और बाहर मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले