कानपुर : गंगा स्नान के दौरान गहराई में जाने से दो युवक डूबे, मौत

कानपुर। बिल्हौर के उत्तरीपूरा क्षेत्र के राढा गांव के गंगेश्वर आश्रम के पास सोमवार को गंगा स्नान के दौरान गहराई में जाने से दो युवक डूब गए। आसपास के लोगों ने गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय निवादा गांव निवासी भरत शुक्ला का पुत्र गोविंद उर्फ तनु (21) अपने पड़ोसी मयंक उर्फ निहाल (20) पुत्र सतीश शुक्ला के साथ गंगा स्नान करने गया था। राढा गांव के गंगेश्वर आश्रम के पास गंगा स्नान करते समय गहराई में जाने से दोनों युवक डूबने लगे। इस बीच पास में स्नान कर रहे गांव निवासी निकुंज ने युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। निकुंज ने बाहर निकलकर शोर मचाया इस बीच किनारे खड़े लोगों ने युवकों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया।

जानकारी पर स्वजन, पुलिस व पास के गांव से गोताखोर पहुंच गए। लगभग एक घंटे खोजबीन के दौरान गोताखोरों ने दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद पुलिस व स्वजन दोनों युवकों को बिल्हौर सीएचसी ले गए। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत से स्वजन बेहाल हो गए। स्वजन ने पुलिस से युवकों का पोस्टमार्टम न कराने और सब घर ले जाने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें