कानपुर : अनियंत्रित ऑटो खाई में जा पलटी, हादसे में कई लोग घायल

कानपुर । घाटमपुर बीरपुर गांव के पास तेज रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई मे जा पलटा। हादसे मे ऑटो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रहागीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुँचाया जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। कानपुर अनियंत्रित ऑटो खाई मे पलटा: ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने मे ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई मे पलटा। हादसे मे ऑटो सवार 60 वर्षीय विसंभर सिंह पाल निवासी मिरानपुर, 45 वर्षीय मोनिका पति जितेंद्र कुमार निवासी कोरिया, 25 वर्षीय प्रिंस पुत्र संतोष कुमार निवासी भैरमपुर परास, 60 वर्षीय सुखवासी निवासी सुखापुर, 45 वर्षीय सुनीता सिंह पति स्व शिव बरन गंभीर रूप से घायल हो गए। रहागीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने घायलो पहुँचाया अस्पताल हालत गंभीर रेफर।

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार कर सभी को गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वही हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर मौक़े से भाग निकला। पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी है। मामले मे घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया की घायलों को अस्पताल पहुँचाया है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट