कानपुर : पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में ढाबा संचालक की मौत

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। जिससे ढाबा संचालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के महोली गांव निवासी प्रवीण सिंह उर्फ भुल्लन सिंह (40) ढाबा संचालक है। गुरुवार देर रात प्रवीण सिंह कार से महोली गांव जा रहे थे। उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं हादसे में कार चालक प्रवीण बुरी तरह घायल हो गए। हादसा देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले