कानपुर । घाटमपुर के रार गांव मे युवक ने फंसी लगा जान दे दी। परिजनों ने इमली के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी है। मौक़े पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी है। युवक के फंसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के रार गांव निवासी 40 वर्षीय अवधेश सविता पुत्र स्वर्गीय रामनारायण सविता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बुधवार दोपहर युवक ने गांव मे घर के पास स्थित इमली के पेड़ पर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी
परिजनों मे युवक का शव लटकता देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी है। हालांकि युवक के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक ने अपनी बेटी की शादी बीते 25 जून को की थी, जिसके बाद से युवक परेशान रहता था। परिजन कुछ बोल नहीं रहे है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच की जा रही है।