12 घंटे में अपहृत सादान सकुशल बरामद, 5 लाख की फिरौती के लिए हुआ था अपहरण

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर। स्वाट टीम व डिबाई कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में 5 लाख रुपये की फिरौती के लिये अपहरण किये गए 7 साल के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को अपहरण के बाद बदायूं में रखा था, हालांकि मेरठ जोन के आईजी ने 12 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को ₹50000 का इनाम देने की घोषणा की है। मंगलवार को सादान (7) पुत्र शहजाद निवासी गोदना थाना डिबाई को बाइक सवार 2 बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया था जब सादान कुछ बच्चों के साथ कसेर कला सरकारी अस्पताल के पास खेल रहा था। बच्चे के अपहरण के बाद कल्कि में सनसनी फैल गयी, आनन फानन में एसएसपी श्लोक कुमार सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे ओर4 मामले की जांच में जुट गये। अपहृत बच्चे के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपहरणकर्ता -एसएसपी

नवागत एसएसपी ने मामले को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और 4 पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया सड़कों और टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व बीटीएस के जरिए पुलिस अपहरणकर्ताओं तक जा पहुँची। घटना स्थल से जाने वाले संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के दौरान दो लड़के सफेद अपाची बाइक पर घटना स्थल की तरफ घटना से पहले आते हुए दिखायी दिये व घटना के बाद मोटर साइकिल पर बच्चे को बैठाकर ले जाते हुए दिखायी दिये थे। वीडियो फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल बैठे अभियुक्तों की पहचान करायी गयी तो इनकी पहचान जन सामान्य के लोगों एवं गाव के लोगों द्वारा की गई, जिसके बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुँच गयी। बाइक सवार अपहरण कर्ताओं की पहचान मौ० रिहान व मौ० अमान के रूप में हुई ।

अपहरणकर्ताओं पर 25 हज़ार का इनाम किया था घोषित

अपहरण की वारदात के बाद बुलंदशहर के नवागत एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने दोनों बदमाशों की पहचान होने के बाद 25- ₹25000 का इनाम भी घोषित कर दिया था।

ये अपहरणकर्ता हुए गिरफ्तार

नवागत एसएसपी श्री कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण करने वाले अभियुक्त सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारू व मौ० रिहान पुत्र राहत अली निवासी नेहरू चौराहा थाना गुन्नौर जनपद संभल, शाहिद पुत्र इस्नेहसन व मुसब्बिर पुत्र अजर अली निवासीगण बूगाजीत नगलिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया। तथा बदायूं में ही छुपा कर रखे गए अपहृत बच्चे सादान को सकुशल बरामद कर लिया

नही दिए उधार के रुपये, तो फिरौती के लिए किया अपहरण

नवागत एसएसपी के श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने सादान का अपहरण 5 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया था। पुलिस को अभियुक्त सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारू ने पूछताछ में बताया कि वह अपहृत बच्चे के पिता शहजाद के साथ केरल में कपडा / चादर बेचने का कार्य करता था तथा उसके द्वारा शहजाद से 01 लाख रुपये उधार लिये गये थे, शहजाद लगातार सिराजुद्दीन से अपने पैसों की माग कर रहा था। इसलिए सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारू द्वारा मौ० रिहान अरमान व शाहिद के साथ मिलकर शहजाद के लड़के सादान का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनायी गयी। योजनानुसार अभियुक्त मौ० रिहान व अरमान द्वारा बच्चे का अपहरण करने के पश्चात बच्चे को अभियुक्त मुसब्बिर जो पुराना अपराधी है, के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त मुसब्बिर द्वारा बच्चे को अपने बदायूं स्थित घर पर छुपाकर रखा था , जहां से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है। शेष अभियुक्त अरमान की भी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें