कोतवाली पुलिस ने चोरी की धन राशि, अवैध असलहा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

इटावा। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृव में थाना कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्ट कंपनी गोदाम से चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मात्र 8 घंटे में आरोपी को चोरी की गयी शत प्रतिशत धन राशि एवं अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया। वादी अवध कुमार अग्रवाल ने थाना कोतवाली पर सूचना दी कि 17 मई की रात्रि को गाडीपुरा स्थित उसकी सोढी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम की अलमारी से 11 लाख 10 हजार रुपये चोरी कर लिये गये है। चोरी की घटना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली से पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के संकलन के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर गोदाम से नगदी चोरी करने वाले आरोपी हिम्मत सिंह पुत्र रामरतन सिहं निवासी मडैया शिवनरायण कोतवाली इटावा को टीटी तिराहा से मात्र 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से 11 लाख 10 हजार रुपये एवं तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। इस सफलता में भूपेन्द्र सिंह राठी प्रभारी थाना कोतवाली, व.उ.नि. सन्त कुमार, उ.नि. नितिन कुमार, का. सुनील कुमार, का. दीपचन्द, का. विवेक कुमार, का. नितिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें