कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए गठित की गयीं ‘‘कोरोना वैरियर्स टीमें’’

 

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच । शासन द्वारा कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कोरोना वैरियर्स की टीमें गठित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद की समस्त 1054 ग्राम पंचायतों व 79 वार्डों के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा टीमें गठित कर दी गयीं हैं। जनपद के लिए गठित टीमें सामान्य जनता को जागरूक करते हुए विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिन्ग, साफ-सफाई, स्वच्छता, सेनेटाइज आदि के बारे में जागरूक करेंगी। जिले के लिए ग्रामवार/मोहल्लावार/वार्डवार सूची सम्बन्धित थानों में रखी जायेगी तथा थानों पर इनका रजिस्टर भी मेनटेन किया जायेगा।

जिले में ग्राम पंचायत, मोहल्लावार व वार्डवार नामित किये गये कर्मचारियों में ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मी, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना व आॅगनबाड़ी कायकत्रियों की ड्यूटी लगायी गयी है। नामित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपनी नामित ग्राम पंचायतों/वार्डों/मोहल्लों में सामान्य जनता को कोरोना वायरस की महामारी से निपटने हेतु जागरूक करते हुए विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, स्वच्छता, सेनेटाइज़ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि नामित आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग उस केन्द्र पर तैनात आॅगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा प्रदान किया जायेगा। साथ ही ग्राम पंचायत में तैनात आशा बहू, लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव भी अपनी ग्राम पंचायतों में सामान्य जनता को कोरोना वायरस की महामारी से निपटने हेतु अपने कार्यों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, स्वच्छता, सेनेटाइज़ आदि के बारे में जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस कार्य में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, युवा कल्याण विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व नगरीय क्षेत्रों केे सभासदगण द्वारा भी नामित सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन