

Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
गद्दार कहकर बुरे फंसे
मुंबई में हुए कुणाल कामरा के स्टैंडअप शो के बाद भारी हंगामा मच गया. जहां उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना उनके समर्थन में खड़ी रही, वहीं एकनाथ शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने नाराजगी जताई.उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं। महाराष्ट्र के ठाणे से सांसद नरेश म्हास्के ने तो उन्हें ‘किराए का कॉमेडियन; तक कह दिया. विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल ने अपनी कॉमेडी में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा और महाराष्ट्र की राजनीति पर चुटकी ली. इस बयान के बाद से ही मामला तूल पकड़ चुका है.ओला के फाउंडर से हुई थी बहस
कॉमेडियन कुणाल कामरा साल 2024 में ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल से भिड़ गए थे. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री और सर्विस को लेकर कामरा ने सोशल मीडिया पर ओला सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सेवाओं पर सवाल उठाया था. इस पोस्ट के बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई. बहस इतनी बढ़ गई कि भाविश अग्रवाल ने कामरा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह उनके लिए काम करें, तो उनके असफल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.फ्लाइट विवाद में भी सुर्खियों में आए
यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा विवादों में घिरे हैं. साल 2020 में उन्हें इंडिगो और स्पाइसजेट समेत चार एयरलाइंस ने बैन कर दिया था. आरोप था कि उन्होंने मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी को परेशान किया था. इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने उन्हें छह महीने के लिए उड़ान भरने से रोक दिया था. इस विवाद ने उन्हें राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया था.I think there was ever an advertisement of Arnab Goswami, this would be it, Kamra made him look suave, classy & unflappable. Incredibly foolish of Kamra. There is no upside for him in this. 🤦♂️ pic.twitter.com/9UY5lv9agI
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 28, 2020