[ थाने में बैठी बुज़ुर्ग महिला ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली में महीने का थाना दिवस आयोजित हुआ जिसमें 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को थाना परिसर के अंदर बने मंदिर के पास जमीन पर घंटो बैठा हुआ देखा गया। मीडिया कर्मियों द्वारा बुजुर्ग महिला से पूछने पर बुजुर्ग महिला ने अपना नाम दयावती पत्नी स्वर्गीय बनवारी सिंह निवासिनी भटपुरवा कॉलोनी चौकी अलीगंज बताया।
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस प्रशासन और राजस्व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले तीन माह से पीड़िता बुजुर्ग लगातार चौकी, थाना तहसील के चक्कर काट रही है। लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिला। पीड़िता ने बताया कि उसने मामले से संबंधित चौकी थाना और तीन बार तहसील में तहरीर दी है।
तहरीर में पीड़िता ने बताया था कि भटपुरवा कॉलोनी स्थित पीड़िता का मकान जिसके पास पड़ोस के ही दबंग विपक्षी गण शशि पाल पुत्र राजकपूर का मकान है जिन्होंने गंदी नियत से तीन माह पूर्व साजिशन साठ गाठ कर अपने मकान में मुख्य सड़क पर मुझ दरवाजा होने के बावजूद पिछले दीवार मे से खिड़की हटाकर जबरन पीड़िता के निजी रास्ते पर दरवाजा रख दिया जो की पीड़िता के मकान के सामने खुलता है। इसके बाद विपक्षी आए दिन शराब के नशे में पीड़िता के घर के सामने गाली गलोज करना और कई बार तो महिलाओं के सामने घर के बाहर पेशाब तक करने की कोशिश की। तथा ऐसी ही अन्य तमाम समस्याओं को लेकर पीड़िता ने चौकी से लगाकर थाना और तहसील के दर्जनों चक्कर काट डाले लेकिन पुलिस और तहसील प्रशासन से पीड़िता को कोई राहत नहीं मिली।
जिसको लेकर पीड़िता ने थाना दिवस में जाकर पुनः गुहार लगाई और संतोषजनक न्याय न मिलने पर पीड़िता थाना परिसर के अंदर स्थित मंदिर के पास जमीन पर ही बैठ गई। इस बीच महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बार-बार पीड़िता को हटाने का प्रयास किया गया लेकिन बुजुर्ग पीड़िता अपनी जगह से ना हटी। खबर लिखने तक लगभग 8 घंटे से अधिक समय तक पीड़िता थाने परिसर के अंदर बने मंदिर के पास जमीन पर ही बैठी रही।
वर्जन –
गोला कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बैठी होगी तो अपनी मर्जी से बैठी होगी, पुलिस भगा तो सकती नही है। जमीनी मामले को तो पुलिस देखती भी नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मकान के प्रकरण में तो सिविल कोर्ट का मामला है, उसको हम लोग क्या देखे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X