लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी जिले में खाद्य निरीक्षक के दैनिक उत्पीड़न से आक्रोशित व्यापारियों ने अशोक चौराहे पर सभा कर क्षेत्रीय विधायक से मिले। विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों की शकायत पर खाद्य निरीक्षक अजय सोनी को अपने आवास पर बुलाया और उसको निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में गरीब दुकानदारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही है लेकिन बाहर से आ रहे मिलावटी कडुआ तेल खोया पनीर नही बिकना चाहिए, जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस अजय सोनी ने सिकन्दर अली निवासी ग्राम सिसोरा नासिर की परचून की दुकान पर 5 किलो मिर्चा, 1कत्था, 2 किलो कडुआ तेल सैम्पल के लिए लाए थे किन्तु मोटी रकम लेकर छोड़ दिया। उन्होंने यह भी बताया कि श्री सोनी लोगो का सैम्पल लेते है और मोटी रकम लेकर छोड़ देते है। इसी कारण दैनिक आकर अपना प्रभाव बनाकर व्यापारियों से मासिक मोटी रकम बाँधी जा सके।
लखीमपुर खाद्य निरीक्षक के उत्पीड़न से आक्रोशित व्यापारियों ने विधायक से की शिकायत
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी जिले में खाद्य निरीक्षक के दैनिक उत्पीड़न से आक्रोशित व्यापारियों ने अशोक चौराहे पर सभा कर क्षेत्रीय विधायक से मिले। विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों की शकायत पर खाद्य निरीक्षक अजय सोनी को अपने आवास पर बुलाया और उसको निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में गरीब दुकानदारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही है लेकिन बाहर से आ रहे मिलावटी कडुआ तेल खोया पनीर नही बिकना चाहिए, जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस अजय सोनी ने सिकन्दर अली निवासी ग्राम सिसोरा नासिर की परचून की दुकान पर 5 किलो मिर्चा, 1कत्था, 2 किलो कडुआ तेल सैम्पल के लिए लाए थे किन्तु मोटी रकम लेकर छोड़ दिया। उन्होंने यह भी बताया कि श्री सोनी लोगो का सैम्पल लेते है और मोटी रकम लेकर छोड़ देते है। इसी कारण दैनिक आकर अपना प्रभाव बनाकर व्यापारियों से मासिक मोटी रकम बाँधी जा सके।