लखीमपुर : भुगतान न होने पर भूख हड़ताल पर बैठे ठेकेदार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। लखीमपुर खीरी जिला स्थित गोला गोकर्णनाथ में वर्क ऑर्डर के बाद काम का भुगतान न मिलने से हताश परेशान ठेकेदार और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता ने 18 अक्टूबर बुधवार से भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है। गोला शहर के मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी राजीव गुप्ता और उनके बड़े भाई सुनील कुमार गुप्ता को 10 साल पहले 2013 में गोला के क्रेन ग्रोवर्स नेहरू डिग्री कॉलेज में एक हाल का निर्माण करने का ठेका दिया गया था जिसका काम उन्होंने सफलतापूर्वक संपन्न कर दिया।

इसके बाद महाविद्यालय द्वारा उन्हें कुल पेमेंट में से चार लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया। बकाया लगभग 90,000 रुपए रकम उनको नहीं मिली इसके लिए वह कई वर्षों से महाविद्यालय और सहकारी गन्ना विकास के चक्कर काट कर थक चुके हैं उन्हें भुगतान नहीं मिला। बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक और प्राचार्य से लेकर उप जिलाधिकारी तक कई विधायकों व अन्य तमाम लोगो से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

जिसके चलते बुधवार 18 अक्टूबर को सदर चौराहे के निकट जिला पंचायत के सुपर मार्केट में भूख हड़ताल शुरू कर दिया जिसकी सूचना उन्होंने उप जिलाधिकारी और डिग्री कॉलेज प्राचार्य को दी है। उल्लेखनीय सुनील गुप्ता लंबे समय से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं भाजपा के नगर अध्यक्ष रहने के अलावा वह वाई डी कॉलेज लखीमपुर के छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें