
मालपुर खीरी। थाना भीरा के गांव देवरिया रडा मे बुद्धवार सुबह अपने मकान का दरवाजा खोला तो गेट पर मगरमच्छ को बैठा देखकर घर में कोहराम मच गया। गांव देवरिया में प्राथमिक विद्यालय के पास कल्लू भार्गव का मकान है। वह सभी परिवार के लोग मंगलवार शाम को दरवाजा बन्द कर घर में सो रहे थे। बुद्धवार सुबह उठकर जब घर का दरवाजा खोला तो सामने मगरमच्छ को बैठा देखकर दंग रह गये। घर मे कोहराम मच गया।
वन विभाग को फोन किया गया मगर कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा । 112 डायल को भी फोन से सूचना दी गयी। वह मौके पर पहुँच कर मगरमच्छ को ग्रामीणों के सहयोग से बांध कर सकुशल शारदा नदी में छोड़ दिया गया ।












