लखीमपुर : पंखे से लटकता मिला शव, 5 नामजद संग कुछ अज्ञात पर दर्ज FIR

लखीमपुर खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम कंधईपुर में बीती मंगलवार की रात एक युवक की गांव के ही दूसरे घर में पंखे से लटकती हुई लाश मिली थी जिस पर परिजनों ने गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला एवं उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया था । 2 दिनों से पुलिस द्वारा मुकदमा ना पंजीकृत करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी ना कर उनको बचाने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम होकर आये मृतक बृजेश के शव का अंतिम संस्कार ना कर शुक्रवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर पहुंचे गांव वालों ने मैलानी थाने का घेराव किया । करीब डेढ़ घंटे तक मचे हंगामे के बाद पुलिस ने आनन-फानन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक महिला आरोपी को हिरासत में ले लिया ।तब जाकर बमुश्किल परिजन माने एवं मृतक बृजेश के शव का अंतिम संस्कार किया।

थाना क्षेत्र के कंधईपुर निवासी दुलीचंद पुत्र जयराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनका लड़का बृजेश उम्र 20 वर्ष मंगलवार को शाम के समय कस्बा मैलानी में गाड़ी चलाने के लिए कहकर गया था एवं देर रात तक घर वापस नहीं लौटा अगले दिन बुधवार की सुबह उनको खबर मिली कि उनके पुत्र ने गांव के ही रहने वाले राम सिंह के बेटे कैलाश के घर में फांसी लगा ली है।पिता द्वारा पुरानी रंजिश में पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही राम सिंह पुत्र बलदेव,सुरेश पुत्र राम सिंह, भूपराम पुत्र गोधन, राम सिंह की पुत्रवधू रेखा देवी सहित उसके भाई को नामजद करते हुए कुछ अन्य लोगों पर पुत्र को मारकर उसका शव एक कमरे के पंखे में लटका देने का आरोप लगाया था,जिससे घटना को आत्महत्या बताया जा सके।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा एवं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था, मैलानी थानाध्यक्ष राहुल सिंह गौर ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर एक महिला आरोपी को हिरासत में लिया गया है शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें