लखीमपुर खीरी : पलिया के शारदा पुल पर दो बसों में आमने-सामने की टक्कर

पलियाकलां-खीरी। पलिया भीरा रोड स्थित शारदा पुल पर दो बसों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा उनमें सवार करीब छह यात्री घायल हो गए। गनीमत रही की दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी पलिया में लाया गया जहां उनका इलाज हुआ।

रविवार को करीब बारह बजे के आसपास पलिया से लखीमपुर की ओर जा रही और लखीमपुर से पलिया की ओर आ रही दो प्राइवेट बसें शारदा पुल पर आमने-सामने आपस में टकरा गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के दौरान बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के कुछ समय बाद ही पुलिस व एंबुलेंस भी मौके पर जा पहुंची। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बसों में सवार छह लोग छुटपुट घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में भर्ती कराया गया।

बस में सवार घायलों में प्यारेलाल निवासी निघासन, सुशीला देवी निवासी जनक पुरवा भीरा, काजोल निवासी मलूकापुर, अमरीका निवासी गंगा नगर तिकुनियां, महेंद्र सिंह निवासी पलिया व शोभित कुमार त्रिलोकपुर शामिल थे। सभी घायलों का इलाज होने के बाद घर जाने दिया गया। दुर्घटना के दौरान आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक बसों के चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए। दुर्घटना के कारण की जांच बस यूनियन व पुलिस कर रही है।

-बोले सवार, तेज रफ्तार होने के कारण आपस में टकराई बसें 

दुर्घटना के दौरान बसों में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि दोनों ही बसों की गति काफी तेज थी जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठे और बस आपस में आमने-सामने भिड़ गईं। यात्रियों के मुताबिक जिस तरह हादसा हुआ है उस तरह से कोई जनहानि व घायल नहीं हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक