
लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र के गांव सकतापुर पास स्थिति एक डिग्री कालेज के चौकीदार संतराम 62 वर्ष पुत्र श्रीपाल की बीती रात हत्या कर दी गयी। हत्या का अनुमान डंडे से पीट पीटकर लगाया जा रहा है। मौके पर जाकर एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी जानकारी ली। पुलिस अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखीमपुर गोला मार्ग पर शारदा नहर पुल के पास गिरजा दयाल राजेंद्र बाजपेयी डिग्री कॉलेज सकतापुर के चौकीदार की बीतीरात डंडों से पीट पीटकर हत्या की गई है। परिजन को जानकारी सुबह आठ बजे हुई। मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने बताया उसके पिता डिग्री कालेज में चौकीदार की डियूटी करते थे। रोज शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक डियूटी करते थे। मंगलवार की सुबह जब वह सात बजे तक घर नही पहुँचे थे। तब दीपक उन्हें तलाश करते हुए तलाश करते हुए कालेज तक आ गया तो पिता को खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक के सर पर चोटे लगी है। शव के पास खून से शना एक डंडा पड़ा मिला इससे प्रतीत हो रहा है कि संतराम की हत्या डंडे से पीट पीटकर की गई है। मौके पर पुलिस ने छानबीन कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र दीपू से अज्ञात में हत्या की तहरीर दी है। परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से किया इनकार।
प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है। मृतक के पुत्र दीपक ने तहरीर अज्ञात में दी है। हत्या का मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।