लखीमपुर खीरी। मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सभी उप जिलाधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर अपने तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले धान एवम् मक्का क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जो अपनी रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे।
एसडीएम ने अपने तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले सभी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने आवंटित धान क्रयकेंद्रों पर पहुंचकर न केवल मूल सुविधाओं की पड़ताल की बल्कि धान की आवक के संबंध में क्रय केंद्र प्रभारियों से वार्ता की। साथ ही केंद्रों पर किसानों के लिए की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जाना।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि ऑनलाइन पंजीकरण कराकर अपना धान बेचने आए किसानों को फैसिलिटेट कराए, ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो। नोडल अफसरों ने क्रय केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप मानक के अनुरूप अधिक से अधिक किसानों का धान क्रय केंद्रों के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। अपने निरीक्षण में क्रय केंद्र प्रभारियों को इस बात के लिए सचेत किया कि किसी भी किसान का धान खरीद में उत्पीड़न ना हो, एवं शत प्रतिशत मानक के अनुरूप धान की खरीद हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (कामन धान हेतु रु.2183 प्रति कुंटल एवं ग्रेड-ए के धान के लिए रु. 2203 प्रति कुंटल) का भुगतान 72 घंटे के भीतर पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए किसानों के बैंक खातों भेजना सुनिश्चित करें।
मोहम्मदी, उप जिलाधिकारी डॉ अवनीश कुमार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति मोहम्मदी में स्थापित विभिन्न क्रय एजेंसियों के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विपणन निरीक्षक उपस्थित रहे।
पलिया, उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति पलिया में स्थापित विभिन्न क्रय एजेंसियों के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
धौरहरा, एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने तहसील धौरहरा क्षेत्र अंतर्गत धान क्रय केंद्र धौरहरा एवं हसनापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दोनों केंद्र प्रभारी मौके पर मौजूद मिले, केंद्र खुल पाया गया दोनों केंद्रों पर अभी तक धान की खरीद नहीं हुई है। सभी केंद्रों पर निर्देशित किया कि क्षेत्र के किसानों से संवाद स्थापित कर खरीद शुरू करना सुनिश्चित करें। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। पीएफएमएस से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में होगा धान मूल्य भुगतान।
*धान क्रय केन्द्रों पर ई-पॉप से होगा आधार प्रमाणीकरण, होगी खरीद*
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कृषक बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि अपने पंजीयन समय से कर लें क्योंकि पंजीयन के बाद तहसील स्तर पर प्रत्येक कृषक पंजीयन के सत्यापनोपरान्त ही कृषक धान विक्रय का पात्र होगा।धान विक्रय के लिए ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक भाई पंजीकरण के लिए वर्तमान मो.नं. ही अंकित करायें, SMS द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें।
कृषक का बैक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना जरूरी है। धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था है। कृषक बन्धुओं से धान खरीद क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ परचेज (E-POP) के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करते हुए की जायेगी।