लखीमपुर : बहुजनों की आवाज बुलंद करने के लिए गरजे बहुजन समाज के लोग

लखीमपुर खीरी। विकासखंड मितौली के ग्राम भंडेबरा स्थित संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में कांशीराम व संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनो को साकार करने व उनकी आवाज बुलंद करने व उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सचिन सिंह उर्फ़ नितिन व रजनीश कुमार श्रीवास्तव के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं नें संकल्प दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंम्बेडकर व काशीराम के विचारों पर चलने के लिए कहा कि आज यहां से संकल्प लेकर जाना है कि संविधान के आधार पर संविधान को मानते हुए समस्त कार्य करें सचिन सिंह उर्फ़ नितिन ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए कहा संविधान चलाने वाले लोग अच्छे हैं तो संविधान अच्छा होगा।

लोग बात बहुजन व संविधान की करते हैं लेकिन राजनीति के दलदल में फंसकर उनके विचारों को भूल जाते हैं तथा दलित, पिछड़े ,गरीबों का उत्थान करने, शिक्षा का अधिकार दिलाने वाले, लड़कियों की शिक्षा पर जोर देने वाले संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने के लिए संकल्प लें। इनके अलावा मनीष आजाद, मोहित काका मोहित, धीरज चौधरी, उमाशंकर चौधरी, अवधेश कुमार, मोहित शायर, अशर्फीलाल पाल धनगर, आदि लोगों ने भी मंच से अपने विचार साझा किये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट