लखीमपुर खीरी। बिजुआ पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार हेलमेट इस्तेमाल करने को लेकर समय-समय पर चेकिंग की जाती है लोगों को समझाया जाता है अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें फिर भी लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई हादसा देखने को मिलता है। ऐसा ही एक हादसा देर शाम पलिया हाईवे पर देखने को मिला। बीती देर शाम ठाकुर ढाबा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। इनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि कोतवाली भीरा क्षेत्र के ग्राम पड़रिया तिलकापुर निवासी अनिल रावत पुत्र बालक राम मोटरसाइकिल से अपने आठ वर्षीय पुत्र रवि की दवा लेने के लिए पलिया गए थे दवा लेकर अपने घर वापस आते समय भीरा पलिया स्टेट हाईवे ठाकुर ढाबा के पास दौलतापुर की तरफ से मीनू पुत्र रामस्वरूप 22 वर्ष व अनिल कुमार 30 वर्ष आ रहे थे। ठाकुर ढाबा के पास हाईवे के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में मोनू निवासी दौलतपुर और रवि निवासी पड़रिया तिलकापुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजय पुत्र बिंद्रा व अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कोई भी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाया था यदि हेलमेट लगाए होते हो सकता है ।
बाइक चालकों को इतनी गंभीर चोटे न आती। सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ कोतवाली भीरा प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार गौतम मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों व घायलों को पलिया सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया जिन का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय भेज दिया। वही दो लोगों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से सभी घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।