लखीमपुर: हाई टेंशन लाईट का तार पकड़ कर युवक ने अपने जीवन का किया अंत

मितौली खीरी। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्लिया रामपुर के मजरा चांदपुर में युवक ने हाई टेंशन लाईट का तार पकड़ कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ज्ञात हो गांव के उत्तर दिशा में बने सिंचाई के लिए ट्यूबल  पर जाकर शाम लगभग सात बजे कुलदीप उर्फ छोटू 18 ने पहले मोबाइल से अपना वीडियो बनाया जिसमें कह रहा है की रंजीत के ससुर से कह देना कि रामकुमार का लड़का मर रहा है सबसे कह देना उनकी लड़की मरी है अब रामकुमार का लड़का भी मर रहा है मरने वाला झूठ नहीं बोलता उक्त  बातें कह कर उसने वीडियो बंद कर दिया वहीं पर लगे ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर तार पकड़ लिया जिससे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

कुछ समय पहले बड़े भाई रंजीत कुमार पंजाब में मजदूरी करने पत्नी के साथ गया था जहां पर पत्नी की संदिग्ध  परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसको लेकर मायके पक्ष ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन पूर्व सुलह समझौते को लेकर आपस में बात हुई थी लेकिन समझौता हो नहीं पाया था,  इस बात ये आहत था। 

मौके पर पहुंचे एसएचओ मितौली राजूराव ने  शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक