
पुलिस ने बताया कि वाराणसी जनपद में रहने वाले सराफा कारोबारी रिंकू सोनी ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी कानपुर के लिए भेजी थी। उनका ड्राइवर हरि नारायण यादव गाड़ी लेकर शनिवार रात रवाना हुआ था। आधी रात वह स्कार्पियो में प्रतापगढ़ जनपद में हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद गंगापुल पर पहुंचा
प्रयागराज। वाराणसी से दिल्ली जा रही सराफा कारोबारी की स्कार्पियो गाड़ी, लाखों रुपये नकदी और आभूषण शनिवार रात प्रतापगढ़ में बदमाशों ने लूट लिए और कौशांबी की तरफ भाग गए। बदमाश इनोवा गाड़ी में सवार थे। गाड़ी में कारोबारी के दो ड्राइवर थे। रविवार शाम यह स्कार्पियो कौशांबी के कोखराज इलाके में लावारिश खड़ी मिली। खबर पाकर प्रतापगढ़ से पुलिस टीम कोखराज पहुंची और स्कार्पियो गाड़ी अपने कब्जे में लेकर ड्राइवरों से पूछताछ शुरू की। लुटेरों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। शाम तक ड्राइवरों ने पांच लाख रुपये लूटने की बात कही जबकि शक है कि रकम और ज्यादा थी।
ओवरटेक कर रोकने के बाद तान दिया तमंचा
पुलिस ने बताया कि वाराणसी जनपद के ज्वेलरी फर्म के संचालक रिंकू सोनी ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी में गहने और नकदी बैग में भरकर दिल्ली में करोल बाग के लिए भेजी थी। हरि नारायण यादव सहित दो ड्राइवर गाड़ी लेकर शनिवार रात रवाना हुए थे। रात करीब तीन बजे स्कार्पियो प्रतापगढ़ जनपद में हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद गंगापुल पर पहुंची तभी इनोवा कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक करने के बाद तमंचा तानकर रोक लिया। दोनों ड्राइवर को सड़क किनारे धकेलकर लुटेरे गाड़ी लेकर कौशांबी की तरफ भाग गए। किसी तरह ड्राइवरों ने सूचना सराफा कारोबारी और पुलिस को दी तो हथिगवां थाने की पुलिस हरकत में आ गई।
लावारिश मिली गाड़ी और नकदी व गहनों भरा बैग खाली
पुलिस लुटेरों और लूटी गई गाड़ी की तलाश में जुटी थी तभी रविवार शाम खबर मिली कि सराफा कारोबारी की स्कार्पियो कौशांबी जनपद के कोखराज इलाके में लावारिश खड़ी मिली है। कोखराज पुलिस से खबर पाकर अफसरों के साथ हथिगवां थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। शुरू में ड्राइवर और वाराणसी से आए कारोबारी ने पुलिस को लाखों रुपये रकम की बात नहीं बताई। बाद में कहा कि गाड़ी में रखे बैग में नकदी थी। कोखराज थाना प्रभारी पीके राय के मुताबिक अभी तक दोनों ड्राइवर पांच लाख रुपये और कुछ गहने बैग में होने की बात कह रहे हैं। हालांकि अनुमान है कि रकम और जेवर और ज्यादा थे लेकिन अभी इस पर साफ तौर पर बताया नहीं जा रहा है। बैग गाड़ी में खाली पड़ा मिला है। पुलिस का कहना है कि इनोवा सवार बदमाशों का पता लगाने की कोशिश हो रही है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों को भनक लग गई थी कि गाड़ी में लाखों रुपये नकदी और गहने भेजे जा रहे हैं और वे वाराणसी से स्कार्पियो के पीछे लग गए थे।