कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का कहर जारी है बुजुर्गों बच्चों सहित जवानों को भी कड़ाके की ठंड में से ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। आज भी सूरज दिनभर कोहरे के आगोश में रहा। नूरपुर संवाददाता अमित कुमार के अनुसार नागरिकों को अलाव के सहारे दिन काटते देखा गया। बाजारों में दुकानदार भी अलाव का सहारा लेकर हाथ तापते नजर आए। ठंड को देखते हुए डीएम बिजनौर द्वारा 6 दिसंबर तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया लेकिन अब अभिभावकों का कहना है कि 20 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए क्योंकि अभी मौसम में कोई सुधार नहीं होगा। बच्चों के लिए यह ठंड जानलेवा साबित हो सकती है। अधिकारियों को इस बारे में गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए । नगर के एक डॉक्टर ने बताया कि सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं। सर्दियों के मौसम में शरीर की नसे सिकुड़ जाती है जिसके चलते इंसान की हृदय गति रुक जाती है। इंसान के जिस्म में खून सुचारू रूप से बहाब नहीं कर पाता जो की हार्ट अटैक का कारण बन जाता है। इस मौसम में दमा, खांसी, सांस जैसी बीमारी हो जाती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक