LIVE : अग्नीपथ के विरोध में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, एक की हुई गिरफ्तारी

हैदराबाद । केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित नई सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ भड़के इंसा तेलंगाना को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में हुई हिंसा के बाद आज वरंगल और खम्मम जिलों में भी तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय में सिकंदराबाद स्टेशन पर विध्वंस वा हंगामा को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई कार्रवाई बताया

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार शांति पूर्ण रुप से विरोध करेंगे परंतु जिस प्रकार विध्वंस किया गया उससे लगता है कि अवश्य असामाजिक तत्वों के शामिल होना आशंका बड़ी है ।

बंदी संजय ने तेलंगाना सरकार पर घटना रोकने में पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास हजारों की संख्या में लोग जमा होने पर इंटेलिजेंस व्यवस्था क्या कर रही है उन्होंने प्रश्न किया कि पेट्रोल की बोतले लाठियां सलाखें लेकर स्टेशन में घुसने पर क्यों पुलिस ने नहीं रोका?

उन्होंने कहा यह भारत में सबसे अद्भुत रेलवे स्टेशनों में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन एक है क्योंकि केंद्र सरकार ने करो रुपए खर्च करके इसे सुंदर बनाया है जिससे केवल घंटों में ध्वस्त कर दिया गया इसके पीछे किसका हाथ है उकसाने वाले कौन है इस पर छानबीन होना जरूरी है।

इस बीच तेलंगाना पुलिस ने कल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर दंगे भड़काने के आरोप में आज सुबह आंवला सुब्बाराव नाम की एक शख्स को गिरफ्तार किया है ।

सुब्बा राव को प्रकाशम जिले के कमबम में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुब्बाराव एक रक्षा एकेडमी के निर्देशक है यह पता चला है कि सुब्बाराव को दंगों में उनकी भूमिका के पुष्टि होने पर गिरफ्तार की गई।

साईं डिफेंस एकेडमी सेना में भर्ती होने चले युवा को प्रशिक्षण देता है और कल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा में भाग लेने के लिए लगभग ढाई सौ से अधिक आंदोलनकारी गुंटूर जिले के नरसरावपेट से सिकंदराबाद आए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुब्बा राव रेलवे स्टेशन के निकट एक लॉज में बसे थे और वहां से आंदोलनकारियों को भड़काया।

पुलिस ने सुब्बा राव सेल फोन जप्त कर लिया है रेलवे स्टेशन के निकट के सीसीटीवी फुटेज में स्टेशन स्टेशन के निकट उनकी उपस्थिति पुष्टि हुई है।

पुलिस सुबह से पूछताछ कर रही है और आज श्याम तक पुलिस की आधिकारिक बयान आने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें