* पाण्डु नगर बीमा अस्पताल से संदिग्धों को शिफ्ट करने का मामला
* बस के ड्राइवरों के पास नही थे सुरक्षा इंतजाम
* विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएमओ को चेताया
https://youtu.be/ULS0wYqVJp4
जी पी अवस्थी
कानपुर । कल रात पाण्डु नगर बीमा अस्पताल में कोरोना संक्रमित मृतक के संपर्क में आये हुए 28 लोगों को लाया गया था । संदिग्धों के द्वारा गंदगी और थूके जाने की सूचना पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी वहाँ पहुंचे थे व प्रशाशनिक अधिकारियों से बात कर उन्हें कही और शिफ्ट करवाने के लिए कहा था । विधायक ने बताया कि आज सुबह 6 बजे सीएमओ के अनुसार उन सबको यहां से प्रस्थान करना था परंतु सुबह जब एंबुलेंसें आ गईं तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। फिर कुछ लोग और वर्ग विशेष के पार्षदों ने यहां डेरा डाल दिया। तब विधायक सुरेंद्र मैथानी को भी वहां सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सारे एहतियात बरतते हुए उपस्थित होना पड़ा। जिसके कारण तब ऐसी स्थिति बन पाई कि डीएम और सीएमओ से वार्ता करने के बाद एक बस मँगवाई गई और उस बस के माध्यम से इन सब लोगों को यहां से प्रस्थान कराया गया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि, सीएमओ ने,रोडवेज बस नंबर यूपी-77-AN-1490, जिसके ड्राइवर यशपाल सिंह और राजकुमार 2 ड्राइवर थे जिनको बिना मास्क के,बिना सैनिटाइजर,एवं बिना हाथ के दास्तानों तथा बिना सुरक्षा किट के,उनकी जान से खिलवाड़ करते हुए,उनको बस लेकर के,भेज दिया गया।
https://youtu.be/8nIHIFDZzlc
जिस पर घोर आपत्ति दर्ज कराई गई और स्पष्ट रूप से विधायक ने कहा कि,दोनों ड्राइवर के मोबाइल नंबर ले लिए गए हैं। लगातार 14 दिन तक,हम इनके परिवारों से संपर्क रखेंगे,और ड्राइवरों से संपर्क रखेंगे और यदि इस बस में सवार लोगों के माध्यम से, इन दोनों ड्राइवरों को, अगर कोरोना जैसी घातक बीमारी से कहीं संक्रमण हो गया ,तो इसकी सारी जिम्मेदारी,कानपुर के CMO की होगी और इस पर सीएमओ के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी। इस मामले की पूरी जानकारी अपने नेतृत्व को भी,सरकार को भी देने का काम विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा किया गया। मौके पर विधायक के साथ, पार्षद दीपक सिंह, पार्षद नीरज बाजपेई, सरदार मंजीत सिंह, पार्षद राघवेंद्र मिश्रा, पप्पू रावत, ऋषभ गर्ग, मनीष अग्रवाल थे।