
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पुलिस को छूटा पसीना
-लोगों ने आवश्यक सामानों की जमकर खरीददारी की
वाराणसी । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार को जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में जरूरत की दुकानों के साथ शराब की दुकानें भी खुलीं। बैंकों, बीमा और आवश्यक दुकानों के खुलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सबसे अधिक भीड़ शराब की दुकानों पर रही। हाल यह रहा कि दुकान के खुलने के पहले ही शौकीनों की लाइन लग गई। कई शराब की लाईसेंसी दुकानों पर लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। शौकीनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को पसीना छूट गया। कही जगह उन्हें लोगों को फटकारने की भी जरूरत पड़ गई। 41 दिन बाद शराब खरीदने और इसके सेवन के लिए शौकीनों की बेकरारी देखते बन रही थी।
वाराणसी के पांडेयपुर, चौकाघाट, लहुराबीर,तेलियाबाग, कबीरचौरा, रामकटोरा, दारानगर, भेलूपुर, खोजवा, सरायनन्दन, तेलियाना, बजरडीहा आदि इलाकों में शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने दुकानों पर भीड़ देख शौकीन को खदेड़ दिया। इसके बाद भी लोग मयखानों का चक्कर काट कर शराब खरीदते रहे। देशी शराब के ठेके पर अंग्रेजी शराब की दुकानों से ज्यादा भीड़ रही। शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगीं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें व मॉडल शॉप सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। इन दुकानों पर ग्राहकों को रोककर शराब पिलाना प्रतिबंधित होगा। शराब की दुकानों पर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से कड़ाई से पालन करवाना होगा।
रविवार की देर शाम प्रदेश शासन के आदेश पर आज से दुकानों को खोलने के साथ व्यापारिक गतिविधियों को जिले में शुरू किया गया है। लगभग तीन दिन बाद दुकानें खुलने पर लोगों ने घर के रोजमर्रा के सामानों के साथ राशन और अन्य सामानों की भी खरीददारी की। लोगों ने बैंकों और बीमा का काम आवश्यक कार्य निपटाने के साथ घर के खर्चे के लिए अपने खाते से पैसे भी निकाले।