लॉकडाउन : मेरठ में पुलिस पर पथराव करने वाले चार गिरफ्तार, रासुका लगेगी

मेरठ । कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद नगर के जली कोठी इलाके को आज सील करने गयी टीम पर पथराव करने वाले एक मौलाना सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इन पर रासुका लगाई जाएगी। पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है और पथराव करने वाले अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

शुक्रवार को मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी इलाके से तीन जमातियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी परेशान थे। इन व्यक्तियों के साथ पॉजीटिव हुए तीन अन्य व्यक्तियों को शनिवार को कब्जे में लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस को क्षेत्रवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हिंसा पर उतारू भारी भीड़ ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला बोलते हुए पथराव कर दिया। इसके चलते सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील करते हुए कोरोना पॉजीटिव तीनों व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में उपद्रवियों की तलाश में अभियान चलाते हुए एक मस्जिद के मौलाना सहित चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ एनएसए सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उन पर रासुका लगाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जली कोठी इलाके में शुक्रवार को तीन जमाती कोरोना पॉजीटिव मिले थे। इन तीनों जमातियों को जिले के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती कराया गया था। इनसे पूछताछ के दौरान जली कोठी क्षेत्र में ही तीन अन्य जमातियों के भी संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने बताया कि शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य तीनों जमातियों को अस्पताल में भर्ती कराने और जलीकोठी के इलाके को सील करने के लिए पहुंची थी, जिस वहां के लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया।

अपर मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान
जली कोठी में सरकारी टीम पर पथराव करने के मामले को लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गंभीरता से लिया। तत्काल ही मेरठ जिला व पुलिस प्रशासन को आरोपितों को गिरफ्तार करके रासुका लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन