दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजनौर लखनऊ। बिजनौर स्थित ग्रुप केन्द्र केरिपुबल कैप में 15वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय कुमार मिश्र केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथिगण नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के पदाधिकारी यल0 के0 अधिकारीगण, जवानो व प्यारे आदिवासी बच्चों के समक्ष ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल लखनऊ में 15वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ दयारा आदिवासी युवा पीढी को समृद्ध एवं सांस्कृतिक विरासत के विषय में संवेदनशील व सक्षम बनाने के उद्देश्य व देश प्रेम की भावना विकसीत करने के लिए एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम रखा गया था। और केरिपुबल के गौरवशाली इतिहास अनुशासन, और देश प्रेम ही राष्ट्र की सच्ची सेवा है, देश के लिए कुछ कर गुजरने की जज्बा को जागृत करने का उत्साहित प्रयास से इन युवाओं का परिचय कराया गया ।
कार्यक्रम में स्वागत समारोह के दौरान श्री भूपेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, रेंज लखनऊ, ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 15वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के उद्देश्य जो देश के 8 राज्यों के 25 चयनित जिलों के सुदूर जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं की आकांक्षाओं को बढ़ाना और उन्हें लोगों के सांस्कृतिक लोकाचार, भाषा, जीवन शैली को समझने के लिए देश के 25 विभिन्न स्थानों का दौरा किये जाने का प्रस्ताव है
मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार मिश्र केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार ने बताया कि सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास और हमारे राष्ट्रीय जीवन की विविधता में एकता की पहलू को युवाओं के बीच रखा, उन्होंने कहा कि हमारे देश में अलग अलग भाषा, खान- पान, प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के लोग रहते हैं बावजूद हमसब एक हैं।
आगे उन्होंने आदिवासी युवाओं से कड़ी मेहनत से देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का आग्रह किया एवं सफल होने के लिए जीवन में संघर्ष करते रहने की विनम्र सलाह दी । कार्यक्रम में विभिन्न हिस्सों में तकनीकी और औद्योगिक प्रगति, कौशल विकास, शिक्षा और रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न विकासात्मक कल्याण योजनाओं पर जागरूता सत्र भी शामिल है।
इसके अलावा आदिवासी युवाओं को उनकी समृद्ध पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूक करना भी आदान प्रदान कार्यक्रम का एक हिस्सा है आदिवासी बच्चों केरिपुबल के इतिहास, गौरव को जानने के बाद 91 आरएएफ, 233 (महिला) बटालियन, बटर गार्ड पर गार्ड आफ आनर की सलामी, आटोमैटिक हथियार, अन्य दंगा रहित वाहन व उपकरणों का भौतिक निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर शशि प्रकाश सिंह, उप महानिरीक्षक, श्री योगेश मोहन दिक्षित, निदेशक, गृहमंत्रालय, डा० आराधना राज, उप निदेशक, विकाश कुमार नेहरू युवा केन्द्र, एसएसएच रिजयी, कमान्डेण्ट, प्रेमकान्त चौबे, ओम प्रकाश, उप कमान्डेण्ट, श्रीमती वर्षा सिंह, सहा० कमान्डेण्ट, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी व सदस्यगण तथा बल के जवान, दर्शक व प्यारे बच्चे उपस्थित रहे ।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X